रविवार, 15 अक्तूबर 2023

खुशमिजाज लोग

हम किसी के लिए चाहे जितने भी अच्छे काम कर ले लेकिन फिर से याद तो तभी आएंगे जब उसको हमारी दुबारा जरूरत होगी याद रखे कि उद्देश्य हमेशा ही आवश्यकता से अधिक महत्वपूर्ण होता है खुशमिजाज लोग अपनी आंतरिक दुनिया का निर्माण करते हैं और नाखुश मिजाज के लोग अपनी बाहरी दुनिया को ही दोष देते रहते हैं हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियां आती हैं तब ज्ञान हार सकता है किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है सदा सुखी वही है जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है और उनके न्याय पर विश्वास है उसको संसार की कोई भी स्थिति विचलित नही कर सकती क्योंकि ईश्वर तो मेरे बिना भी ईश्वर ही है परन्तु मैं ईश्वर के बिना कुछ भी नहीं.

मस्त रहें स्वस्थ रहें अपना व अपनों का ध्यान रखेंPublished on Famous Motivational Tales To read more visit us .





http://dlvr.it/SxStkTPublished on Famous Motivational Tales To read more visit us .


http://dlvr.it/SxT8Tk

कोई टिप्पणी नहीं: